बिहार- सोशल मीडिया पर एक बहू को रील बनाना इतना भारी पड़ा कि उसकी हंसी, चीख में बदल गई और वह अस्पताल जा पहुंची. महिला सुनीता देवी रील बना रही थी. उसके ससुर को यह नागवार गुजरा. परंपरा, संस्कार और मर्यादा खराब करने का हवाला देते हुए उन्होंने बांस से बहु पर हमला कर दिया और उसका सिर फोड़ दिया.
जानकारी अनुसार, 26 साल की सुनीता देवी, सुपौल के करजाइन थाना क्षेत्र के छिट मोतीपुर वार्ड नंबर 3 की रहने वाली हैं. सुनीता ने अपने पति के कहने पर रविवार व्रत की एक रील बनाई. रील देखते ही सास-ससुर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गुस्साए ससुर ने बांस से बहु का सिर फोड़ दिया.
लहूलुहान हालत में पति ने सुनीता को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल सुनीता का उपचार किया गया. बहु सुनीता देवी ने बताया कि एक रील के कारण घर में कोहराम मच गया और ससुर ने हमला कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)