रांची- भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है जहां पार्टी की महिला नेता अपने समर्थकों के साथ सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गयीं. झामुमो ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भाजपा कार्यसमिति की सदस्य अंकिता वर्मा की अगुवाई में रांची की सैड़कों महिलाओं ने झामुमो की सदस्यता ली.
झामुमो ने कहा है कि अंकिता वर्मा ने झामुमो के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन के मार्गदर्शन और पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी का दामन थामा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलायी और पार्टी में उनका स्वागत किया. विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल होने वाली महिलाओं को पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से अवगत कराया. संगठन को मजबूत करते हुए राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संकल्प भी दिलवाया.
इस अवसर पर रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम, केंद्रीय सदस्य सह संयोजक मंडली सदस्य अश्विनी शर्मा, संयोजक मंडली के सदस्य डॉ हेमलाल मेहता, नयनतारा उरांव, संध्या गुड़िया एवं प्रदीप मिर्धा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.