गया- गया पुलिस पर आर्मी के एक जवान मनोज कुमार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने चेकिंग के दौरान बेरहमी से पिटाई किये जाने की बात कही है. जव्वान ने यह भी आरोप लगाया है कि उनको कमर में गमछा बांधकर थाने लाया गया.
आर्मी जवान मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को वह झारखंड से मजदूरों को छोड़कर अपने गांव पाठक बिगहा लौट रहे थे। बहेरा थाने के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी।
मनोज की बाइक को रोककर जांच शुरू की गई। हेलमेट न पहनने पर पुलिस ने फाइन की बात कही, जिसे मनोज ने स्वीकार कर लिया। लेकिन इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने अपशब्द कहे, जिसका मनोज ने विरोध किया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
विरोध से गुस्साए पुलिसकर्मियों ने मनोज पर लाठी और प्लास्टिक पाइप से हमला कर दिया। मनोज का आरोप है कि वहां मौजूद एक अधिकारी के आदेश पर उनकी कमर में गमछा बांधकर उन्हें थाने ले जाया गया। थाने में जबरन एक कागज पर “सकुशल हूं” लिखवाया गया और रात 10 बजे छोड़ा गया।
जिसके बाद मनोज ने अपने शरीर पर डंडों के निशान और पैर में जख्म भी दिखाए। उन्होंने शेरघाटी डीएसपी संजीत कुमार प्रभात को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, इस घटना की सूचना अपने आर्मी हेडक्वार्टर को भी दी।
मनोज ने बताया कि वह बीमारी के कारण ड्यूटी से घर आए थे। रात में उन्होंने एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराया और मंगलवार को डोभी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोबारा इलाज करवाया था।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)