डेस्क- विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर पूरी दुनिया में फैल चुकी है. इस फैसले पर कुछ लोग उनको बधाई दे रहे हैं वहीं फैंस नम आंखों से उनके विदाई दे रहे हैं.
इस बीच कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपना रिएक्शन दिया है.अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टेस्ट मैच के मैदान की एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में अनुष्का व्हाइट रंग की ड्रेस में दिख रही हैं और विराट को व्हाइट जर्सी में देखा जा रहा है.
इस पोस्ट को शेयर कर अनुष्का ने लिखा है, ‘वो आपके रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन की बात करेंगे, लेकिन मैं हमेशा तुम्हें याद करूंगी उन आंसूओं से जो तुम्हारी आंखों में छिपे हैं, आपके अंदर का वो युद्ध जो किसी ने नहीं देखा है और वो प्यार जो तुमने इस फॉर्मेट को दिया है’.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अनुष्का ने अपने इस भावुक पोस्ट में आगे लिखा है, ‘मैं जानती हूं मैं कि इस सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया, हर टेस्ट श्रृंखला के बाद आप थोड़े समझदार और थोड़े विनम्र होकर लौटे और आपको इसमें आगे बढ़ते देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही.
मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी है,और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है’.