पटना- भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर जिस प्रकार से कार्रवाई की है, पुरे देश में जश्न का माहौल है. सेना के इस कार्रवाई के समर्थन में चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष लगातार नेताओं के बयान आ रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सेना की इस कार्रवाई की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पर भी विश्वास जताया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है. जय हिंद.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि भारत ने आतंकियों को बहुत ही स्पष्ट संदेश दिया है- छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक सर्जिकल स्ट्राइक करके अपने शौर्य, अनुशासन, पराक्रम और प्रोफेशनलिज्म का परिचय दिया है. हम सभी को भारतीय सेना पर गर्व है. हम अपनी सेना के शौर्य को प्रणाम करते हैं.