पटना- बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. नालंदा जिले के चंडी से दो बार विधायक रहे भाजपा नेता अनिल सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
उनके साथ ही जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव शंभू पटेल भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दोनों नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा.
दोनों नेताओं ने बताया कि कांग्रेस की विचारधारा और नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. इस अवसर पर राजेश राम ने कहा कि इन नेताओं के पार्टी में आने से कांग्रेस को नालंदा और आसपास के क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने बताया कि अनिल सिंह पहले भी कांग्रेस और समता पार्टी से विधायक रह चुके हैं, जिससे उनके पास पर्याप्त राजनीतिक अनुभव है. वहीं, शंभू पटेल का जदयू संगठन में वर्षों का कार्य अनुभव कांग्रेस को सांगठनिक स्तर पर बल देगा.