डेस्क- भारत की तीनों सेनाओं ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है. भारतीय सेना ने 7 मई की आधी रात को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के ठिकानों पर एक साथ कई हमले किए. इन हमलों में 90 आतंकवादी मारे गए.
सेना की इस कार्रवाई के बाद देश के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने सेना को सलाम किया और ‘जय हिंद’ का नारा लगाया. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ और प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना ने सेना की तारीफ की.
इसके अलावा टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने भी सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की एक तस्वीर शेयर की, जिसे सेना ने जारी किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में इंडियन आर्मी ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है.