रांची- भाजपा ने सोमवार को सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान भारत छोड़ो के नारे लगाए. राज्य स्तरीय इस आंदोलन का नेतृत्व रांची में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया.
बीजेपी रांची महानगर के तत्वावधान में आयोजित इस आंदोलन के जरिए झारखंड में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर अविलंब देश से बाहर निकालने की मांग की गई. भाजपा ने गैर भाजपा शासित राज्यों द्वारा पाकिस्तानियों को देश से बाहर निकालने के लिए चिन्हित नहीं करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के फैसले को नजरअंदाज करने पर विरोध जताया.
प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं के द्वारा वैध, अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों पर तत्काल कार्रवाई हेतु रांची उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया. आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, रांची विधायक सीपी सिंह सहित प्रदेश और जिला के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध सारे लोग खड़े हैं. लेकिन जिन राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार है. वह पाकिस्तानियों को चिन्हित नहीं कर रहे हैं और ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झारखंड सरकार ने अब तक एक भी पाकिस्तानियों कोे चिन्हित नहीं किया हैं, जबकि उनके जानकारी में डोरंडा में ही तीन हैं. जिनकी शादी करांची में हुई है और उनके बच्चे वहां पढ़ाई करते हैं. ना जाने और कितने होंगे.उन्होंने समाहरणालय में डीसी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था कैसी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)