रांची- देश भर में ईद धूम-धाम से मनाई जा रही है. ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोग नमाज़ के लिए पहुंचे। इस दौरान लोगों ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया. विरोध करने के लिए लोगों ने नमाज़ के दौरान काली पट्टी लगाया.
सभी काली पट्टी पहनकर मस्जिदों में पहुंचे और नमाज अदा की. नमाज के बाद मस्जिद के बाहर एकजुट होकर केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया. इस दौरान सभी ने हाथ उठाकर एक आवाज में बिल को वापस लेने की मांग की.
जिन मस्जिदों में काली पट्टी लगाकर लोग पहुंचे, उनमें ईदगाह हुसैनाबाद, इस्लामगंज, राजटोली मस्जिद, चिक टोली मस्जिद, हैदरनगर बाजार मस्जिद, करीमनडीह मस्जिद, कबरा खुर्द मस्जिद, तारा मस्जिद, रामबांध मस्जिद, सबनवा मस्जिद, कोशिया ईदगाह आदि शामिल है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हैदरनगर की बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अहमद अली खान रजवी ने सबसे पहले सभी देश वासियों को ईद की दिली मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी धार्मिक आजादी पर रोक लगाने की साजिश रच रही है.
मुसलमानों की ओर से चार पांच सौ साल पहले दान की गई जमीन जैसे मदरसा, मस्जिद, कब्रिस्तान पर सरकार कब्जा करना चाहती है. इन जगहों पर पढ़ाई और धार्मिक कार्य होते हैं. सरकार इन्हें अपने तरीके से इस्तेमाल करना चाहती है.
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हमारे कानून में हस्तक्षेप न करे. हम जैसे इन जगहों का इस्तेमाल करते आए हैं, वैसे ही करने दिया जाए. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल से हमारी आजादी सीमित करने का षडयंत्र किया जा है, यह अनुचित काम है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसे हम किसी कीमत पर नहीं होने देंगे. भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी मोहब्बत के साथ रहते आए हैं, वैसे आगे भी मिलजुल कर रहेंगे. हमें तोड़ने की साजिश करने वाले खुद टूट जाएंगे.