पटना- शहीद रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना लाया गया है. पटना एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व उप-मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्रद्धांजलि देने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सेवा के जज्बा को हम सलाम करते हैं.
उन्होंने कहा कि कल जैसे ही उनकी शहादत की खबर मिली, इनके परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की ढांढस बंधाया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे, जिसमें देश सेवा के दौरान जान गंवाने वाले बीएसएफ, सीआईएसएफ और मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी ‘शहीद’ का दर्जा देने की मांग करेंगे.
वहीं, रामबाबू सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नहीं पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री के अलावा दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन ऐसे मौके पर वह लोग नहीं पहुंचते हैं, निश्चित तौर पर यह एक सवाल है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इन चीजों को उन्हें गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि सेवा के जवान के कारण ही हम सुरक्षित हैं. बता दें 12 मई को पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा पर तैनात जवान रामबाबू सिंह शहीद हो गए थे. वह बिहार के सिवान के रहने वाले हैं.