रांची- जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सुप्रियो ने कहा कि केंद्र की सरकार झारखंड का खनिज जरूर ले जाती हैं। उसकी रॉयल्टी तक नहीं देती। हम राज्य में लोगों तक पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस योजना में सहयोग देने से पीछे हट रही है।”
भट्टाचार्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड के मंत्री बार-बार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल को पत्र और ईमेल कर रहे हैं, लेकिन मुलाकात का समय तक नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा, “कहा गया है कि मंत्री दिल्ली जाकर मंत्रालय के बाहर धरने पर बैठें।
अब याचना नहीं होगी। अब एक-एक पाई के लिए आंदोलन होगा।”उन्होंने केंद्र सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश और बिहार को सरप्लस पैसा दिया जाता है, लेकिन झारखंड और बंगाल केंद्र की आंखों की किरकिरी बने हुए हैं। सवाल है कि हमने भारत सरकार का क्या बिगाड़ा है?”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पानी के मुद्दे को लेकर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि गर्मी में जल संकट गंभीर होता जा रहा है, लेकिन केंद्र इसे टालते हुए राजनीति कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी, “जब-जब कोई अपने हक की बात करेगा, केंद्र सरकार उसका मुद्दा दबाने की कोशिश करेगी। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। झारखंड अपना पैसा लेकर रहेगा।”