पटना- पटना के बाढ़ में अपराधियों ने एक दूकानदार को गोली मार दी. दूकानदार का कसूर महज इतना था कि उसने बदमाशों से सिगरेट के पैसे मांग लिए. गोली चलने की वारदात के बाद आसपास में हड़कंप मच गया.
गोली चलाने के बाद चार आरोपी में से तीन आरोपी मौके से फरार हो गये. एक आरोपी को स्थानीय ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी, जिससे वह अधमरा हो गया. घटना बाढ़ के सकसोहरा थाना क्षेत्र का है.
बताया जाता है कि गोली दुकानदार सोहन कुमार के बाएं पैर के जांघ में लगी है. सूचना पर सकसोहरा थाना की पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची और छानबीन करने के बाद दोनों को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. आरोपी के पास से देसी कट्टा और खोखा पुलिस ने बरामद कर लिया है. दुकानदार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया जाता है कि सोहन कुमार चाय की दुकान चलाता है. सुबह नौ बजे दुकान पर बाइक से पप्पू कुमार नामक युवक आया और चाय दुकानदार से सिगरेट मांगा. सिगरेट के पैसा मांगने पर पप्पू कुमार ने चाय दुकानदार को गोली मार दी. गोली जांघ में लगी है. वहीं आरोपी का भी इलाज पुलिस द्वारा अस्पताल में कराया जा रहा है. घायल सोहन कुमार खतरे से बाहर बताए जाते हैं.