गया- बिहार के गया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पहली बार इनामी महिला अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. इस महिला अपराधी पर 50 हजार का इनाम था. यह पिछले 8 सालों से फरार चल रही थी. इसे कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल किया गया था. पुलिस की विशेष टीम ने इसकी गिरफ्तारी की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार महिला अपराधी खुशबू कुमारी गया जिले के नीमचक बथानी थाना अंतर्गत दुल्ली बीघा की रहने वाली है. वर्ष 2017 में एक मामला सामने आया था. जिसमें आवेदन दिया गया था कि नीमचक बथानी थाना अंतर्गत एक गांव में महिला के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई थी और फायरिंग करते हुए अपराधी भाग गए थे.
इस मामले को लेकर नीमचक बथानी थाना कांड संख्या 157/17 दर्ज हुई थी. इस कांड में खुशबू कुमारी की संलिप्तता पाई गई थी, जो लगातार फरार चल रही थी. इसकी गिरफ्तारी नहीं होने के बीच इस पर 50 हजार का इनाम की घोषणा की गई थी.अब 8 साल के बाद इसकी गिरफ्तारी हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)