पटना- बिहार विधान परिषद में गुरुवार को बढ़ते अपराध पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भिड़ंत हो गई. विपक्षी सदस्यों ने वेल में पहुंचकर हंगामा और नारेबाजी किया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए.
सीएम नीतीश अपनी जगह पर खड़े हुए और राबड़ी देवी पर तीखा हमला किया. इसी बीच राबड़ी देवी बोलने लगी तो सीएम आग बबूला हो गए. नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी के शासनकाल पर पलटवार किया.
नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी बात सुन लीजिए. आपलोग आराम से बैठ जाइये. किसी की हत्या हुई है तो हमारी सरकार जांच करवाएगी, हम तो आज ही पूछेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस दौरान नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनके पति की सरकार थी. लेकिन बाद में इनको ही बैठा दिया. आजतक कभी किसी के लिए कुछ किया गया था. इस बीच विपक्ष बिफर गया तो सीएम ने कहा कि बैठो ना काहे के लिए हंगामा कर रहे हो.
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि पहले क्या होता था सबको पता है. इसी बीच राबड़ी देवी अपनी बात कहने लगीं तो नीतीश कुमार ने कहा कि अरे छोड़अ न तोरा कउची मालूम है (अरे छोड़िए,आपको क्या मालुम है).
आप क्या थे? किसलिए मुख्यमंत्री बने? आपके पति का सस्पेंशन हुआ तो आप सीएम बन गए. ई सब का कोई मतलब नहीं है. सब झूठ बात है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जन्म कर नीति सरकार पर निशाना साधा और कहा है कि बिहार में रोज-रोज हत्याएं हो रही हैं, बलात्कार हो रहा है. इसका सिलसिला थम नहीं रहा है.
नीतीश कुमार अपने राज को सुशासन की सरकार कह रहे हैं. बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह का हालत बिहार का बना हुआ है और नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं.