रांची- भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को जवाब देते हुए कहा कि संथाल की डेमोग्राफी इतनी बदल गयी है कि कहीं भी पत्थर फेंको तो किसी बांग्लादेशी को ही लगेगा.
गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ इतनी बढ़ गयी है कि प्रत्येक बूथ पर 500 मतदाता बढ़ गये हैं. उन्होंने कहा कि संथाल में 35 आदिवासी महिलाएं मुखिया बनीं लेकिन उनके पतियों के नाम मुस्लिम हैं. यह क्या है?
दरअसल, इरफान अंसारी ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को चुनौती दी थी कि अगर वे एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया दिखा दें तो वे राजनीति से इस्तीफा दे देंगे. वहीं, इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली से बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड पर आरोप लगाएगी तो हम पूरे भरोसे के साथ कह रहे हैं कि हम दिल्ली का बोरिया बिस्तर समेट देंगे और बिजली गुल कर देंगे. इरफान अंसारी ने कहा कि खनिज संपदा को बंद करके हम यह मैसेज देंगे कि हमें आंखे दिखाना बंद करो.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया गया. जिसे सही बताते हुए भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और हमारे नेता कहीं भी प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)