पटना- लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव से लंबी पूछ-ताछ की. पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार को करीब 12 बजे के आस पास ईडी दफ्तर पहुंची.
जहां उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ हुई. करीब पौने 3 बजे राबड़ी देवी ED ऑफिस से बाहर निकलीं. बताया जा रहा है कि इस दौरान अफसरों ने पूर्व सीएम से कई तीखे सवाल पूछे.
इस दौरान मीसा भारती भी ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद रहे. बाहर कार्यकर्ताओं कीभी भीड़ लगी थी. आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे. मामले में जानकारी देते हुए मीसा भारती ने कहा कि कल लालू यादव पूछताछ के लिए आएंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि इस मामले में लालू यादव से पहले भी पूछताछ हो चुकी है. हालांकि ईडी का कहना है कि कुछ नए सबूत मिले हैं, इसलिए उनसे दोबारा पूछताछ होगी. उनको कल पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
इधर, आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार चुनाव के कारण बीजेपी जांच एजेंसी के माध्यम से हमारे नेताओं को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है, माकूल जवाब दिया जाएगा.
वहीं, आरजेडी के विधायक रणविजय साहू की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव आ रहा है, यह तो होना ही था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि कभी ईडी की छापेमारी होगी, कभी समन आएगा, कभी इनकम टैक्स की रेड पड़ेगी. राष्ट्रीय जनता दल संघर्षों में विश्वास करती है. हम कानून और संविधान को मानने वाले लोग हैं. हम डरेंगे नहीं और डटकर मुकाबला करेंगे.