पटना- राजधानी पटना में बड़ी लूट हुई है. अपराधियों ने पटना के कंकड़बाग इलाके में पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े 1 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
दिनदहाड़े पटना में हुई बड़ी लूट की घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पुलिस पर जोरदार हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाक के नीचे फिर आज राजधानी पटना में करोड़ों की लूट हो गयी है। हत्या, लूट, चोरी, रंगदारी, बलात्कार और भ्रष्टाचार ही नीतीश सरकार की एकमात्र उपलब्धि है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
NDA के बड़बोले अहंकारी नेता चुप है क्योंकि सबका हिस्सा फिक्स है। अपराधी सचेत है क्योंकि मुख्यमंत्री अचेत है। अपराधियों की बहार है क्योंकि CM नीतीशे कुमार हैं।
पटना में दिनदहाड़े हुई लूट की इस बड़ी वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जमीन रजिस्ट्री कराने आए एक जमीन मालिक से करीब एक करोड़ की लूट हुई है।
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर इलाके में लूट की यह वारदात हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)