पटना- राजधानी पटना में बड़ी वारदात हुई है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट की. घटना मंगलवार को पटना के कंकड़बाग के अशोक नगर में हुई.
अपराधियों ने जमीन की रजिस्ट्री कराने आये लोगों से एक करोड़ रुपया लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नवादा की ओर भाग निकले.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पीड़ित रवि कुमार को पिस्टल दिखा कर पैसे लूटा. रवि कुमार ने कंकड़बाग थाना में रबताया कि अपराधी 8 की संख्या में थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सभी के हाथों में हथियार था. रवि कुमार ने बताया कि अपराधियों ने उनके पास से 4 मोबाइल भी लूट लिया. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.
घटना की पुष्टि करते हुए पटना के एसएसपी ने एक करोड़ की लूट की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि करीब 6-7 की संख्या में अपराधी थे, जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया है.
पीड़ित नवादा का रहने वाला बताया जाता है. घटना के संबंध में उसने कहा कि पैसे लेकर वह जमीन की रजिस्ट्री करने पटना आया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)