रांची- रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र के खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के आठवें तल्ले से गिरकर लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार(49 वर्ष) की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह उनका शव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स परिसर से बरामद किया गया.
वह खेलगांव हाउसिंग कांम्प्लेक्स के सेक्टर पांच, एनजीएचसी ब्लॉक 3, फ्लैट नंबर-603 में अपने परिवार के साथ रहते थे. दीपाटोली की सेना छावनी में वह कार्यरत थे. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहनेवाले थे. पुलिस जांच में जुटी है.
आठवें तल्ले से गिरने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल का शव रातभर खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में पड़ा रहा. ना तो परिवारवालों को इसकी जानकारी मिली और ना ही पड़ोसियों की नजर गयी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मंगलवार की सुबह लोगों की नजर उन पर पड़ी. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. खेलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा.
लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार की पत्नी सोनिका सिंह ने इस बाबत खेलगांव थाने में मामला दर्ज कराया है. खेलगांव पुलिस के अनुसार परिवार वालों ने उन्हें बताया है कि दिवाकर सिंह कुछ महीनों से लगातार डिप्रेशन में थे।
अपने किसी निजी करण की वजह से हमेशा हाउसिंग कॉलोनी की छत पर जाया करते थे और आखिरकार मंगलवार को उनकी 8वें तल्ले से गिरने पर मौत हो गई है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि सूचना यह भी है कि मौत से पहले उन्होंने एक वीडियो भी बनाया था। जो उनके परिवार वालों के पास है। खेलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल छत से कूद कर आत्महत्या कर ली या और कोई मामला है पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है.