रांची- गिरिडीह में होली के दौरान हुई हिंसा की गूंज आज झारखंड विधानसभा में भी देखने को मिली. जहां मंगलवार को सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले मंत्री इरफान अंसारी बीजेपी नेताओं पर बरसते नजर आए.
उन्होंने गिरिडीह की घटना में बीजेपी के लोगों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम रघुवर दास के दौरे पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि रघुवर दास वहां जाकर उकसाने का काम कर रहे हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है.
मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि झारखंड का माहौल खराब करने की कोशिश न करें यहां हेमंत सोरेन की सरकार है किसी भी सुरत में माहौल नहीं बिगाड़़ने दिया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गिरिडीह में जिस तरह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई और उसके बाद दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित की गई, उस दौरान बाबूलाल मरांडी तीन दिन के बाद पहुंचकर राजनीति करने लगे.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी लोग दोषी हैं उन पर कार्रवाई होगी, भाईचारगी किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी. बता दें कि गिरिडीह जिला के घोड़थम्भा में 14 मार्च को दो पक्षों के बीच पथराव की घटना घटी है. इस दौरान आगजनी भी की गई है. जिसमे कुछ दुकानों के अलावा बाइक में आग लगायी गयी थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)