सिवान- बिहार के सिवान में एक पुलिस कर्मी ने एक महिला से दुष्कर्म किया है. महिला के चीखने पर पुलिसकर्मी ने भागने के लिए छत से छलांग लगा दी. जिससे आरोपी का पैर टूट गया. जिसके बाद लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मामला सिसवन थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान पुलिस का एक सिपाही अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में छत के सहारे घुस गया. यह पीड़ित महिला का मायका था, जहां वह पिछले कुछ दिनों से रह रही थी.
पीड़ित महिला के घर के सभी लोग किसी काम से कहीं गए हुए थे. महिला अकेले अपने मायके में थी, तभी मौका पाकर पुलिसकर्मी छत के सहारे घर में घुस गया. उसके बाद वो जबरन महिला के साथ दुष्कर्म करने लगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
चीख पुकार की आवाज सुनकर जब घर वाले आए तो पुलिसकर्मी भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान वह छत से कूद गया और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद उसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
महिला थाना ने पीड़ित महिला के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. फिलहाल पैर फ्रैक्चर होने के कारण उसे इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)