गोपालगंज- बिहार के गोपालगंज में 80 वर्षीय महादलित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 14 मार्च को पीड़िता घास काटने के लिए खेत में गई थी. तभी 24 वर्षीय आरोपी ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.
घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की है. करीब 19 घंटे के बाद जब महिला को होश आया तब उसने आपबीती परिजनों को सुनाई. फिलहाल पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर रही है.
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन में कुल सात लोगों को नामजद बनाकर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीड़िता के बेटे और बहू ने बताया कि होली के दिन अबीर लगाने के हम लोग इंतजार कर रहे थे. काफी देर के बाद कुछ महिला बताई कि महिला गेहूं के खेत में बेहोश पड़ी है.
आनन-फानन में उसे उठाकर घर लाए और स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया गया. लेकिन घटना के 19 घंटा बाद यानी 15 मार्च को दोपहर 12 बजे के बाद जब होश आया तब उसने पूरी आपबीती सुनाई.
परिजनों ने बताया कि आरोपी ने मुंह बंद कर दुष्कर्म किया साथ ही विरोध करने पर मारपीट की. जिससे शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पड़ गए हैं. वहीं आंखों को फोड़ने की भी कोशिश की गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जब महिला बेहोश हो गई तब आरोपी उसे मृत समझ छोड़ फरार हो गया. इसके बाद जब आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो उसके भाई और पिता ने जातिसूचक शब्द बोलते हुए भगा दिया. वहीं थाना में जाकर लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है.