मुंगेर- मुंगेर के मुफस्सिल थाने में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए एएसआई संतोष कुमार सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को न्यू पुलिस लाइन लाया गया। जहां शहीद स्मारक के पास उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
अंतिम विदाई के समय पुलिस लाइन का माहौल बेहद गमगीन था। इस दौरान सहकर्मी, अधिकारी और परिजन सभी की आंखें नम थीं। इस मौके पर मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, एसपी सैयद इमरान मसूद और मुंगेर विधायक प्रणव कुमार यादव सहित तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
एएसआई संतोष कुमार सिंह की अंतिम विदाई के समय ‘शहीद संतोष अमर रहें’ के नारों से माहौल गूंज उठा। साथी पुलिसकर्मी, अधिकारियों व ग्रामीणों की आंखों में आंसू थे। इस दौरान परिजनों की हालत बेहद विचलित करने वाली थी, खासकर जब उनका आठ वर्षीय बेटा पिता की अंतिम झलक लेने आया, तो हर किसी की आंख भर आई।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि एएसआई संतोष कुमार सिंह ने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण दिए हैं। पूरा पुलिस विभाग इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में विवाद की खबर पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, जिसमें ASI संतोष कुमार सिंह शामिल थे। लेकिन वहां पहुंचते ही आरोपी रणवीर और उसके साथियों ने संतोष पर रॉड से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल संतोष को पहले मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। लेकिन शनिवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)