अररिया- बिहार के अररिया में एएसआई की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान फुलकाहा थाना में पदस्थापित दारोगा राजीव रंजन मल्ल के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह अपनी टीम के साथ अभियुक्त को पकड़ने गए थे, जहां उन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उनकी मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है.
जानकारी अनुसार, राजीव रंजन मल की अगुवाई में पुलिस टीम किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लिए फुलाकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में छापेमारी करने गई थी. अभियुक्त को पकड़ने के दौरान वहां स्थानीय लोगों से झड़प हो गई
इस झड़प में वह नीचे गिर गए. जिसके बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस से छुड़ा लिया. वहीं, पुलिसकर्मियों ने किसी तरह राजीव रंजन को वहां से आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अररिया सदर अस्पताल परिसर में फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है. मृतक दारोगा फुलकाहा थाना में सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) के पद पर कार्यरत थे. वह मूलरूप से मुंगेर जिले के नयानगर थानान्तर्गत जानकीनगर गांव के रहने वाले थे.