भागलपुर- होली मिलन समारोह के दौरान महिला डांसर के गाल पर नोट चिपकाकर विवादों में आने वाले गोपाल मंडल पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है. अश्लील गाना गाने वाले गोपालपुर के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर नवगछिया थाने में केस दर्ज हुआ है.
नवगछिया थाना में गश्ती पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के बयान पर गोपाल मंडल समेत कई लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. प्राथमिकी में सुरेंद्र सिंह ने लिखा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक गोपाल मंडल ने द्विअर्थी गाने गाए हैं.
8 तारीख को जारी हुए नवगछिया अनुमंडल दंडाधिकारी कार्यालय के आदेश का उल्लंघन हुआ है. मीडिया में खबरें चली और सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हुआ. इससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, इस मामले में विधायक गोपाल मंडल ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी अश्लील भाषा का प्रयोग नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि जब वह माइक लेकर झुके तो भीड़ में मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने अश्लील शब्दों को दोहराया है.
बता दें कि 10 मार्च को नवगछिया हाईस्कूल मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें मशहूर लोक गायक सुनील छैला बिहार ने अपनी साथी कलाकारों के साथ परफॉर्म किया था. उसी मंच पर अचानक विधायक गोपाल मंडल माइक लेकर गाने लगते हैं.
वह गंदे, अश्लील और द्विअर्थी गाना गाने लगते हैं. साथ ही महिला डांसर के गाल पर नोट चिपकाने वाली हरकत पर सफाई देते हुए ओछा तर्क देते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. अब विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)