पटना- लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है. मंगलवार को कोर्ट ने लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और बेटी हेमा यादव को जमानत दी है. दिल्ली के राउज रिवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है. इसके अलावे अन्य आरोपियों को भी बेल मिल गया है.
इस मामले में 25 फरवरी को सुनवाई हुई थी.11 मार्च को भी इस मामले में सुनवाई हुई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लालू यादव समेत परिवार के सदस्य कोर्ट के समक्ष पेश हुए.
बता दें कि जमीन के बदले नौकरी देने के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में सीबीआई ने फाइनल चार्जशीट जारी किया था. चार्जशीट जारी होने के बाद कोर्ट ने समन जारी किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इससे पहले ईडी ने 20 जनवरी 2024 को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इसी के आधार पर 25 फरवरी को सुनवाई हुई थी.
आपको बता दें कि इस केस में लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं. इसमें लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, दो बेटी मीसा भारती और हेमा यादव शामिल हैं.
मंगलवार को हेमा यादव और तेज प्रताप यादव को जमानत मिल गयी है. इस मामले में कुल 78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट जारी किया गया था.7 अक्टूबर 2024 को लालू परिवार समेत 7 लोगों को जमानत मिल गयी थी. एक-एक लाख के मुचलके पर कोर्ट ने जमानत दे दी थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)