बिहार- भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने फिल्मी अंदाज में अपने विरोधियों को जबाव दिया है. उन्होंने कहा- ‘तुम्हारे जीत से ज्यादा चर्चा हमारे हार की होती है”. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आपका भाई यहां से विजयी ही है. मुझे कोई अफसोस नहीं है.
आपके भाई का डंका चारों तरफ गूंज रहा है. मैं ये नहीं सोचूंगा कि मैं हार गया. मेरी फिल्म में आ रही है, जिसमें विलेन दिस-दैट बोलता है तो मैंने बोला ऐय बेटा चिल्लाओ नहीं. तुम्हारे जीत से ज्यादा चर्चा हमारे हार की होती है.
दरअसल, औरंगाबाद में क्रिकेट अकादमी से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में भाषण दिया. पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि आपका भाई यहां से विजयी ही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म की चर्चा करते हुए कहा कि मेरी एक फिल्म आ रही है, जिसमें फिल्म में विलेन जब बोलता है तो वे कहते हैं कि ज्यादा चिल्लाओ मत. तुम्हारे जीत से ज्यादा चर्चा हमारे हार की होती है.
पवन सिंह ने मंच से अपने समर्थकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में काराकाट से चुनाव लड़ा था. उन्हें इस दौरान जबरदस्त प्यार मिला था.
पवन सिंह ने अपने समर्थकों से ये भी वादा किया कि वह किसी भी स्थिति में अपनी प्रतिबद्धता से पीछे नहीं हटेंगे. जब भी जरूरत पड़ेगी, वह क्षेत्र के लोगों की मदद करेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह कुशवाहा चुनाव जीत गए लेकिन वह दूसरे स्थान पर रहे थे.
वहीं एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर थे. माना गया कि पवन सिंह के कारण न केवल काराकाट बल्कि शाहाबाद इलाके की सभी सीटों पर एडीए को नुकसान हुआ.