पटना- 500 पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. यह सभी पुलिस पदाधिकारी पटना में विभिन्न थानों में पदस्थापित थे और कई केस में अनुसंधान पदाधिकारी थे.
लेकिन ट्रांसफर हो जाने के बाद इन लोगों ने केस का अनुसंधान किसी दूसरे पदाधिकारी को नहीं दिया और चले गए हैं. वहीं इस मामले में जब समीक्षा की गई तो पता चला कि 500 से ज्यादा पुलिस के अनुसंधान पदाधिकारी केस लेकर चले गए हैं और वह केस प्रभावित हो रहा है.
उसके बाद पटना के एसएसपी ने 500 पुलिस अनुसंधान पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दे दिया है. सभी के खिलाफ गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मामला दर्ज हो जाने के बाद इन पुलिस अनुसंधान पदाधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी के साथ-साथ विभाग के कार्रवाई निलंबन की भी कार्रवाई संभव है.अपराधियों के खिलाफ कई बड़े मामले हैं जिनका निपटारा नहीं हो पा रहा है और अनुसंधान पदाधिकारी केस लेकर ही यहां से निकल गए हैं.
दरअसल, सोमवार को पटना एसएसपी अवकाश कुमार के द्वारा क्राइम को लेकर मीटिंग की गई, जिसमें पटना जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे. वहीं केस के अनुसंधान के बारे में भी जानकारी ली गई.