पटना- पूर्व IPS शिवदीप लांडे बिहार की राजनीति में एंट्री ले सकते हैं। इसके संकेत वो लगातार सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. मंगलवार को भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसके बाद तय माना जा रहा है कि वो जल्द बिहार की राजनीति में एंट्री लेंगे.
पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने जिस तस्वीर को पोस्ट किया है उसमें वो नदी किनारे खड़ा होकर सूर्य को प्रणाम करते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में बिहार का नक्शा भी बना हुआ है. शिवदीप लांडे ने 10 फरवरी को भी एक पोस्ट में लिखा था, “वर्दी नहीं, लेकिन हौसले वही.” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवदीप जल्द जन सुराज का दामन थाम सकते हैं.
बता दें शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपना इस्तीफा दिया था. इस्तीफा देने के पहले वो बतौर IG के पद पर पूर्णिया में तैनात थे. इस्तीफे से मात्र 13 दिन पहले यानी 6 सितंबर को उन्होंने पूर्णिया रेंज के IG पद का चार्ज लिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
काफी दिनों तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया. इसके बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि लांडे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे, लेकिन इस साल जनवरी में उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)