रांची- हॉकी में झारखंड एवं देश का नाम रोशन करनेवाली ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को आवासीय भूखंड प्रदान करते हुए घर बनाने के लिए 35-35 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है. झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है.
मुख्यमंत्री ने इन्हें हरमू आवासीय कॉलोनी के प्लॉट नंबर -10 (बी) एवं 10 (ए) में 3750-3750 वर्ग फीट भूखंड आवंटन की प्रतियां आवास निर्माण के लिए दीं. मुख्यमंत्री ने भूखंड देने के साथ यह घोषणा की कि इन दोनों खिलाड़ियों को अपना आशियाना बनाने के लिए राज्य सरकार खेल नीति के तहत 35-35 लाख रुपए उपलब्ध कराएगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज उत्साह का दिन है. इन बेटियों ने अपने हुनर और काबिलियत से सिर्फ राज्य का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. पिछले कई दशकों से झारखंड की बेटियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश और दुनिया में अलग पहचान बनाई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अपने प्रदर्शन की बदौलत कई बार बेटियों ने लोगों को आश्चर्यचकित किया है कि झारखंड जैसे पिछड़े और आदिवासी बहुल क्षेत्र से भी इतनी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है. कई ऐसे मौकों पर देखने को मिले जब राज्य के खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सलीमा टेटे एवं निक्की प्रधान को रांची में भूखंड देने का निर्णय उनकी सरकार का ही था. आज ये वादा पूरा हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि समय के साथ भले ये स्टार बेटियां आर्थिक रूप से मजबूत हुई हों, परंतु संघर्ष के दिनों में जब इनके गांव-घर पहुंचा था तब इनकी आर्थिक स्थिति देखी थी, उसी समय किया गया वादा आज पूरा किया.
सरकार ने यहां के युवाओं और खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियों का निर्धारण किया. कार्यक्रम में राज्य की स्टार हॉकी प्लेयर सलीमा टेटे एवं निक्की प्रधान के संघर्षों से सफलता की कहानी ऑडियो -विजुअल के माध्यम से दिखाई गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा दोनों खिलाड़ियों के माता-पिता, कोच और अन्य सदस्यों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर सरकार के निर्णय का सलीमा टेटे और निक्की प्रधान ने स्वागत करते हुए सम्मान में मुख्यमंत्री को थैंक्यू कहा और आगे भी झारखंड का नाम ऊंचा करने का वादा किया.