डेस्क- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. इसके लिए बुमराह को सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
आईसीसी ने कहा, “जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिये चुना गया. 2024 में उन्होंने टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूप में विरोधी टीमों पर दबाव बनाये रखा.
साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने जाने पर बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को बधाई दी है. बुमराह की तस्वीर के साथ बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट डाला और लिखा, “बूम बूम बूमराह, सर्वोच्च सम्मान के लिए बधाई जसप्रीत.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जयप्रीत बुमराह से पहले भारत से राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017 और 2018) को यह पुरस्कार मिल चुका है.