डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में बोल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर साधा। पीएम ने राहुल का नाम लिए बिना कहा- गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराने वालों को गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति के संबोधन के बाद उनके भाषण को बोरिंग बताया था।
वहीं, मोदी ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा- हमने भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर देश के बनाया, इस पैसे से शीश महल नहीं बनवाया। उन्होंने कहा, हमने पैसों का इस्तेमाल शीशमहल बनाने में नहीं किया, देश बनाने में किया है।
पीएम ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री ने बताया कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों तक सिर्फ ‘गरीबी हटाओ’ के नारे दिए गए, लेकिन हमारी सरकार ने इसे हकीकत में बदला.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा, “हमने गरीबों को झूठे नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया.” पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए, 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए और 12 करोड़ परिवारों को नल से जल की सुविधा दी.
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ नेता नेताओं का ध्यान आम लोगों की समस्याओं पर नहीं, बल्कि घरों में ‘जकूजी’ और स्टाइलिश शॉवर जैसी चीजों पर है.