डेस्क- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अज्ञात शख्स द्वारा देर रात को चाकू से हमला किया गया. इस हमले में अभिनेता घायल हो गए हैं. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी भी की गयी है. फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं.
हमले के बाद अब मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें मामले की जांच में जुट गई है। मामले की जांच की जिम्मेदारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को दी गई है। जानकारी अनुसार, क्राइम ब्रांच की 8 टीमें जांच में जुटी हैं।
इसके अलावा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को भी जांच टीम का हिस्सा बनाया गया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन ने हमलावरों की तलाश के लिए सात टीमें बनाई हैं, वहीं हमलावरों की तलाश में मुंबई पुलिस की कुल 15 टीम लगी हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद अभिनेता के परिवार के साथ रहने वाली इमारत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्निफर डॉग्स को भी तैनात किया गया है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इमारत के आसपास चौकसी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।
हमले के कुछ घंटे बाद सैफ अली खान की टीम ने एक बयान जारी किया जिसमें बताया गया कि अभिनेता इस हमले में घायल हुए हैं, लेकिन उनकी परिवारवाले सुरक्षित हैं। टीम ने मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।