यूपी- उत्तर प्रदेश के इटावा में साइबर अपराधियों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक स्वास्थ्य कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक का नाम प्रशांत शर्मा बताया जा रहा है जो बढ़पुरा ब्लॉक में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात थे. मंगलवार को 37 वर्षीय प्रशांत शर्मा का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला.
परिजन आनन-फानन में उनको अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक स्वास्थ्य कर्मी के पिता नत्थी लाल ने बताया कि प्रशांत को साइबर ठगों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था.
इसको लेकर साइबर सेल पुलिस को शिकायत भी दी गई थी. लेकिन पुलिस द्वारा साइबर ठगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस वजह से प्रशांत मानसिक रूप से परेशान हो गया था. जिसके चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, मृतक प्रशांत के परिजनों ने यह भी कहा कि प्रशांत को कोई ब्लैकमेल कर रहा था. उन्हें न्यूड वीडियो भेजा जाता था और पैसे की भी मांग की जाती थी. पिछले 1 वर्ष से प्रशांत को ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसकी जानकारी पुलिस में भी दी गई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे परेशान होकर उसने जान दे दी.