रांची- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान जंगल से छह तीर आईईडी बरामद किया है.
रविवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने पहले से तीर आईईडी लगा दिए थे.
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने लगाए गए छह तीर आईईडी को बरामद कर लिया. इस तरह बड़ा हादसा टल गया. बम निरोधक दस्ते की सहायता से तीर आईईडी को नष्ट किया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता अपने दस्ते के साथ झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील हैं. इस सूचना के आलोक में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.