पटना- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाया था.। उन्होंने कहा था कि बिहार की जनता अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सत्ता नहीं देगी. नित्यानंद राय के मुताबिक, तेजस्वी यादव को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा और उनका नेतृत्व असफल रहेगा.
नित्यानंद के बयान पर तेजप्रताप ने पलटवार किया है. तेज प्रताप यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नित्यानंद राय का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें रांची के पागलखाना भेजकर इलाज कराने की जरूरत है.
वहीं, समस्तीपुर में नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान छात्रों ने ‘गो बैक’ का नारा लगाया था, इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर नीतीश कुमार ने चुप्पी साधे रखी और कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं और छात्रों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है, जिसे राज्य की जनता देख रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
तेज प्रताप ने प्रशांत किशोर को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर वह अस्पताल में हैं या आंदोलन कर रहे हैं, तो आज तक कोई भी उनसे मिलने नहीं गया है. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनका आंदोलन सिर्फ दिखावे के लिए है और छात्र या अभ्यर्थियों के हित के लिए उनकी कोई वास्तविक मंशा नहीं है.