रांची- सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में कल्पना स्टूडियो के संचालक को सोमवार तड़के गोली मार दी गई. इससे उनकी मौत हो गई. मृतक का नाम दिलीप गोराई बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने स्टूडियो में घुसकर दिलीप गोराई को गोली मार दी. घायल अवस्था में उन्हें टीएमएच (टाटा मेमोरियल अस्पताल) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. चांडिल थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)