रांची- लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में एनएच-75 के किनारे सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी की साइट पर अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर अंधाधुंध फायरिंग की. हालांकि इस वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना से महज एक दिन पहले अपराधी राहुल सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस बयान जारी कर निर्माण कार्य में लगी कंपनी को बिना बात किए काम नहीं करने की धमकी दी थी. धमकी के महज 24 घंटे के बाद ही अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. इससे कर्मियों में दहशत है.
मौजूद लोगों ने बताया कि दो अपराधी पल्सर बाइक से चंदवा की ओर से आए थे. एनएच किनारे बाइक खड़ी कर साइट पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होता देख कर्मी और मजदूर इधर-उधर भागने लगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. जाते-जाते अपराधियों ने साइट पर खड़े एक हाइड्रा वाहन को निशाना बनाया. उस पर भी गोलीबारी की और बाइक से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.