पटना- पटना के गाँधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि उनको सिविल कोर्ट से जमानत भी मिल गई. हालांकि प्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से इंकार कर दिया है. इस बीच जन सुराज पार्टी ने पटना पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है.
दरअसल, प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला है. वहीं, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि पुलिस ने प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारा है.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रशांत किशोर को जब पुलिस धरनास्थल से जबरन उठा रही है, तभी उनके समर्थक उन्हें घेर लेते हैं. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी आता है और थप्पड़ चला देता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वीडियो को काफी ध्यान से देखने पर लगता है कि थप्पड़ प्रशांत किशोर को ही मारा गया है. हालांकि उनसे पास उनका समर्थक भी जमीन पर लेटा है. ऐसे में संभव हो कि उसे मारने के लिए पुलिस ने हाथ चलाया हो.
इधर, पटना पुलिस-प्रशासन ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. प्रशासन ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था.
प्रशांत किशोर को निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था. इसको लेकर गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. ऐसे में सोमवार सुबह उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)