सिमडेगा- सिमडेगा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेटी ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी
बताया जा रहा है कि कोनमंजरा मांझी टोली निवासी सोमारू बड़ाईक नामक व्यक्ति राजमिस्त्री का काम करता था. किसी बात को लेकर उसकी बेटी को अपने पिता पर गुस्सा आ गया और उसने धारदार हथियार से अपने ही पिता पर हमला कर दिया. जिससे सोमारू खून से लथपथ होकर पड़ोस के घर के आंगन में पहुंचकर गिर पड़ा और वहीं दम तोड़ दिया.
गुरुवार सुबह जब लोगों ने उसका शव देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मृतक की बेटी विक्षिप्त बताई जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जानने की कोशिश कर रही है कि किन कारणों से यह हत्या की गयी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)