रांची- एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रांची में बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची के सदर सीओ मुंशी राम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मुंशी राम को उनके कार्यालय से ही गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तारी के बाद मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की गई जिसमें करीब सात लाख रुपये बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि मुंशी राम रांची में रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी जमीन नापी के लिए 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे.
27 दिसंबर को मुंशी राम द्वारा अपने मोबाइल से परिवादी के मोबाइल पर फोन कर सिरम टोली चौक बुलाया गया और उस जमीन का सीमांकन कराने के एवज में राशि 37 हजार रूपया रिश्वत की मांग की गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जिसके बाद इसकी शिकायत एसबीसी से की गई. पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी. जिसके बाद एसीबी की टीम हरकत में आई.
एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सीओ 37 हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम ने सीओ के घर पर भी छापेमारी की, जहां से 11.42 लाख रुपया बरामद किया गया.