पटना- पटना में पांच फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट देने आये थे. आरोप है कि इनके बदले किसी और ने लिखित परीक्षा दी थी।
दरअसल, पटना के गर्दनीबाग स्थित सेंटर पर ये पांचों अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे थे तभी बायोमेट्रिक अटेंडेंस में उनके फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए। जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो पांचों ने अपना जुर्म कबूला।
उन्होंने बताया कि उनके बदले स्कॉलर ने लिखित परीक्षा दी थी। गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान गया के उपेंद्र कुमार, रोहतास के प्रीतम कुमार, जहानाबाद के आलोक कुमार, सारण के सोनू कुमार और नालंदा के राजीव कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि अबतक इस मामले में कुल 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)