डेस्क- शिक्षा नीति में बदलाव करते हुए सोमवार को केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, सरकार ने आदेश जारी कर अब 5वीं और 8वीं क्लास के फाइनल एग्जाम में फेल होने वाले छात्रों के लिए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म कर दी है।
नए आदेश के अनुसार अब फेल होने वाले छात्रों को रिजल्ट आने के 2 महीने के भीतर दोबारा एग्जाम देने का मौका मिलेगा और उन्हें पास होने के बाद ही अगली क्लास में भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार इससे पहले फेल होने वाले छात्रों को पास कर अगली क्लास में भेज दिया जाता था। अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इसे खत्म कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि इसका मकसद हर बच्चे का लर्निंग आउटपुट इम्प्रूव करना है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सरकार के आदेश के अनुसार किसी बच्चे को फेल होने पर स्कूल से निकाला नहीं जाएगा। 5वीं और 8वीं में फेल होने वाले बच्चे को दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देकर अगली क्लास में जाने का मौका दिया जाएगा।
सरकार के अनुसार नियमों को बदलते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि हो सकता है कि किसी कारणवश बच्चा परीक्षा के समय पढ़ नहीं पाया हो और वह फेल हो गया। ऐसे में उसे परीक्षा पास करने का दूसरा मौका दिया जाना चाहिए।