बिहार- शिवहर जिले में रविवार को शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. फायरिंग की घटना में एक तस्कर और एक होमगार्ड को गोली लगने की बात कही जा रही है. यह घटना शिवहर नगर थाना के सुंदरपुर खरौना गांव की है.
दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. दोनों खतरें से बाहर बताए जा रहे हैं. शराब से लदी गाड़ी के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वाहन पर 44 कार्टन शराब मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की कार्रवाई में जुटी है.
बताया कि शिवहर मद्य निषेध विभाग की सूचना पर तरियानी थाना की पुलिस के सहयोग से शराब तस्करों को पकड़ने की कोशिश की गई. ये तस्कर एक गाड़ी और बाइक से थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस को देख बाइक सवार तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे शिवहर थाना के एक होमगार्ड के घुटने के नीचे गोली लग गई. वहीं, पुलिस की फायरिंग में एक तस्कर के दाएं घुटने के नीचे गोली लगी है. बाइक सवार तस्कर फरार होने में सफल रहे. पुलिस तलाश में जुटी है.