डेस्क- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. जबकि एमवीए को हरारी हार का सामना करना पड़ा है. महाराष्ट्र में महायुति 228 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एमवीए को केवल 53 सीटों से संतोष करना पड़ा.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके अनुसार बीजेपी 130, शिंदे गुट 55 और अजित पवार गुट 41 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 21, कांग्रेस 17, एनसीपी शरद पवार गुट 10 और अन्य 13 सीटों पर आगे है.
प्रचंड जीत के बाद सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. महायुति के नेताओं ने मीडिया के सामने आकर विक्ट्री साइन दिखाई. सबसे पहले अजित पवार ने बोला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विकास के मुद्दे पर महायुति को समर्थन दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ”यह महायुति के लिए रिकॉर्ड जीत है. हम पूरे महाराष्ट्र का आभार जताते हैं. हमने महाविकास अघाड़ी की सरकार के द्वारा लगाई गई सारी रोक को हटा दिया. लोगों ने हम पर प्यार बरसाया. यह चुनाव लोगों ने अपने हाथ में लिया था. हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास रहा है. ”
सीएम शिंदे ने कहा, ”हमारी सरकार आम जनता की सरकार है. मैं पीएम मोदी के सहयोग के लिए उनका आभार जताता हूं. महिलाएं, बच्चे और किसान हमारा केंद्र रहे हैं. हम कॉमन मैन को सुपर मैन बनाना चाहते हैं. मेरे लिए सीएम का फुल फॉर्म चीफ मिनिस्टर नहीं बल्कि कॉमन मैन है.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)