डेस्क- महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने राहुल गाँधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सुप्रिया श्रीनेत को क़ानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि अगर वह सार्वजानिक तौर पर माफी नहीं मांगते तो कानूनी कार्रवाई होगी.
भाजपा महासचिव ने कांग्रेस नेताओं को जारी किए नोटिस की प्रतियां शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना! नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है.
दरअसल, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े पर चुनाव से एक दिन पहले मुंबई के एक होटल में मतदाताओं को पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगा था. उन पर यह आरोप लगाया गया कि वह मुंबई के एक होटल में पांच करोड़ रुपए लेकर मतदाताओं को बांटने के लिए गए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें उस होटल में घेर लिया था. हालांकि, इन आरोपों को खारिज करते हुए विनोद तावड़े ने कहा था कि उन्हें चुनाव से जुड़े नियम अच्छी तरह से पता है और वह बेवकूफ नहीं है कि राजनीतिक विरोधी के होटल में ऐसा काम करेंगे.