रांची- असम के सीएम सह झारखंड विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा पर हेट स्पीच देने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ संताल परगना के साहिबगंज जिले में ऑनलाइन आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है.
दरअसल, सैयद अरशद नसर ने शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ राधा नगर थाने में ऑनलाईन आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
नसर ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को साहिबगंज जिले के राधा नगर थाना अंतर्गत उधवा हाईस्कूल के मैदान में संवैधानिक पद पर बैठे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दो समुदायों के खिलाफ नफरत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में लिखा है कि असम के मुख्यमंत्री ने संताल परगना में दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने और आपसी भाईचारे को खंडित करने की कोशिश की है. इसके चलते लोगों में भय का माहौल है. लोग तनाव में हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि हिमंता के भाषण की वजह से कभी भी सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है.
इतना ही नहीं, नसर ने यह भी कहा है कि भाजपा के चुनावी घोषणा सह संकल्प पत्र में राजमहल-मानिकचक गंगा पुल की बात की गई है, जो सफेद झूठ है. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि झारखंड और साहिबगंज जिले में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती जनसंख्या का मुद्दा उठाकर भाजपा ने भारतीय सेना की क्षमता और निष्ठा पर सवाल खड़े किए हैं. इससे सेना की छवि धूमिल हो रही है.
अरशद ने अपने आवेदन में कहा है कि हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-2023 की धाराओं के तहत और आदर्श चुनाव आचार संहिता की उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हो. उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा की अविलंब गिरफ्तारी की भी मांग की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)