रांची- झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार और भाजपा के केंद्रीय नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े-बड़े नेता चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या फिर गृह मंत्री अमित शाह या फिर प्रदेश के अन्य नेता सभी झारखंड मुक्ति मोर्चा और हेमंत सोरेन से डरा हुआ है.
सुप्रियो ने कहा कि इस चुनाव में प्रपंच कर ये नेता झारखंड को कॉरपोरेट घराने के हाथों बेचना चाहते हैं. इस चुनाव को जीतने के लिए कई तरह के नारे इन दिनों छाया हुआ है. कोई कहता है आरक्षण समाप्त कर देंगे, तो कोई कहता है बंटोगे तो कटोगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2014 से 2024 तक कोई अता पता नहीं था. आज तक उन्होंने घुसपैठ का नाम नहीं लिया. अचानक 2024 के चुनाव में उन्हें घुसपैठ याद आ रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार केंद्रीय एजेंसियों को टूल की तरह केंद्र सरकार उपयोग कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस दौरान उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता देगी. 23 नवंबर को इनका सारा खेल समाप्त हो जाएगा. सुप्रियो संवाददाता सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने ये बातें कही.