रांची- पीएम मोदी ने रविवार की शाम को राजधानी रांची में एक मेगा रोड शो किया. पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी. लोगों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत किया.
जवाब में पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया. पीएम मोदी के रोड शो को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. 17 IPS समेत 4 हजार जवानों की तैनाती की गई थी.
पीएम मोदी खुले वाहन में सवार होकर मेगा रोड शो के लिए निकले. उनके साथ रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत कई और बीजेपी नेता साथ थे. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीएम मोदी ने पार्टी प्रत्याशी सीपी सिंह के समर्थन में रोड शो किया. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान बीजेपी समर्थक सड़क के दोनों ओर पार्टी का झंडा लेकर खड़े नजर आये. इससे पहले पीएम मोदी ने पहले बोकारो फिर गुमला में एक-एक जनसभा की.