डेस्क- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि शाहरुख को धमकी मिलने के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और जांच में जुट गई है.
इस धमकी भारी कॉल के बाद शाहरुख़ के घर मन्नत की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है. कुछ दिन पहले भी पुलिस ने मन्नत के बाहर बैरिकेटिंग किया था. वहीं धमकी के बाद इंडस्ट्री में इस बात को लेकर खौफ मचा हुआ है. इससे पहले सलमान खान को भी जान से मारने की लगातार धमकी मिली है.
जानकारी अनुसार, पुलिस ने कॉल ट्रेस किया है जिसका लोकेशन रायपुर पाया गया. जिस मोबाइल से धमकी दी गई उसके धारक का भी पता चल गया. हालांकि धारक ने यह भी बताया कि उसका मोबाइल 2 नवंबर को ही चोरी हुआ था, जिसकी उसने शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और उम्मीद की जा रही है कि मुंबई पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)